जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). शहर के विभिन्न वार्डों में लाखों रुपए के विकास कार्यों का गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने विधिवत भूमि पूजन किया. विधायक निधि से शहर के अलग अलग वार्डो में सीसी सड़क कार्य का भूमि पूजन किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी. क्षेत्र में विकास से जुड़े कार्य प्राथमिकता से पूर्ण होंगे.
शहर के महेंद्र कर्मा वार्ड में सीसी सड़क निर्माण 11 लाख 58 हजार, विजय वार्ड में सीसी सड़क लागत 5 लाख कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में सीसी सड़क लागत 8 लाख निर्माण जिसकी कुल लागत कुल 26 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम में संबोधित करते विधायक किरण देव ने कहा कि जनता के मांग के अनुरूप शहर में चौमुखी विकास कार्य होंगे विकास कार्य में समझौता नहीं किया जाएगा. जन मानस को मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य है. विकास अनवरत जारी रहेगा. विकास कार्य में राशि की कमी नहीं होगी, वार्डवासियों के मांग के अनुरूप निर्माण कार्य किए जाएंगे. श्री देव ने कहा हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव के नेतृत्व में चौमुखी विकास होंगे. आज विधायक निधि से शहर मे लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया. सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण होने चाहिए. महापौर सफीरा साहू ने भी अपनी बातें रखी. इस कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षद समेत निगम के कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, राजेश श्रीवास्तव, निगम के अधिकारी, कर्मचारी और काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे.