जगदलपुर (गनपत भारद्वाज). आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों और पर्व के दौरान आम जनता तथा सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर आज सोमवार को पुलिस ने शहर सभी होटल, लॉज, ढाबा और रिसोर्ट संचालकों की बैठक ली. इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश संचालकों को दिए.

मिली जानकारी शहर में आम जनता और सैलानियों की सुरक्षा के उद्देश्य से बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर शहर के सभी होटल, लॉज, ढाबा और रिसोर्ट संचालकों की एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में कोतवाली, बोधघाट और परपा थाना के अधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सभी संचालकों को सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी होटल, लॉज, ढाबा और रिसोर्ट में सीसीटीवी कैमरे लगाने की निर्देश दिए. वहीं पुलिस ने होटल और लॉज में बाल मजदूरों से काम नही कराने की सख्त हिदायत दी. पुलिस ने लॉज में आने जाने संदिग्ध जैसे लोगों और ठहरने वाले विदेशी नागरिकों के बारे में पूरी जानकारी समय पर देने के निर्देश दिए. नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा नृत्य के आयोजन के लिए एसडीएम से लेने के भी निर्देश पुलिस ने दी. इसके साथ ही पुलिस ने संचालकों से सैलानियों की पूरी जानकारी ऑनलाइन गूगल शीट के माध्यम से तैयार करने के विषय पर बारीकी से चर्चा की. पुलिस ने साथ ही साथ सुरक्षा से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी संचालकों को दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *