जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). जिले में पुलिस को बीते कल रविवार को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जैविक खाद की आड़ में लाखों रुपये का गांजा तस्करी कर रहे एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि बीते कल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कत्था रंग के वाहन टाटा 1512 में एक युवक संदिग्ध सामान ओड़िसा से लेकर एनएच 63 से जगदलपुर की तरफ जा रहा है. मुखबिर से सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार की गई. पुलिस की टीम को तत्काल एनएच 63 में स्थित धनपुंजी फारेस्ट नाका के लिए रवाना किया गया. फारेस्ट नाका पहुंचने के बाद पुलिस ने वहां नाकेबंदी कर दी. कुछ देर बाद ओड़िसा की ओर से एक कत्थे रंग की वाहन टाटा 1512 GJ 23 AW 1477 आते हुई दिखी. जिसे पुलिस की टीम ने चेकिंग के लिए रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी ली. तलाशी में पुलिस ने वाहन में रखे जैविक खाद के बीच 5 बोरियों में छुपाकर रखा हुआ 153 किलो गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत 15 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है. गांजा बरामद होते ही पुलिस ने चालक को पकड़ लिया. कड़ी पूछताछ में आरोपी भारवाड़ राजुभाई रघु (24) निवासी गुजरात ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह यह गांजा ओड़िसा से लेकर महाराष्ट्र के अमरावती की ओर जा रहा था. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने वाहन और उसमें रखे जैविक खाद समेत आरोपी का मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया है. पुलिस इस मामले में एनडीपीएस की धारा 20 (ख) ii (ग) के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. बता दें कि नगरनार पुलिस ने बीते 6 महीनों में लगभग 1300 किलो से ज्यादा गांजा अभी तक जप्त किया है.