चेतन कापेवार, बीजापुर- नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान माओवादियों द्वारा प्लांट किये गए IED की चपेट में आ गए हैं. आईईडी ब्लास्ट होने से 5 जवान जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. ब्लास्ट में घायल होने की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बीजापुर ज़िले के तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर कैम्प से सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए क्षेत्र में निकले हुए थे. इसी दौरान कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर माओवादियों द्वारा प्लांट किया गया आईईडी बम ब्लास्ट हो गया. जिससे 5 जवान उसकी चपेट में आ गए. जिसके बाद अन्य साथी जवानों के द्वारा घायल जवानों की नजदीकी कैम्प पहुंचाया गया.
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया जा रहा है. घायल जवान सीआरपीएफ 153 वीं बटालियन के एसी साकेत, इंस्पेक्टर संजय, सिटी/डीएच पवन कल्याण, सिटी/ जीडी लोचन मोहता और सीटी/जीडी डुले राजेन्द्र घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं.