गनपत भारद्वाज, बस्तर- छत्तीसगढ़ के बस्तर में सड़क हादसों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नेशनल हाईवे में सड़क हादसे से राहगीर घायल हो रहे हैं. एक बार फिर से ज़िले के बास्तानार घाट में सीआरपीएफ जवानों से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 जवान घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रक में सवार होकर सीआरपीएफ के जवान सुकमा जिले के दोरनापाल से दंतेवाड़ा जिले के बारसूर जा रहे थे. इसी दौरान बास्तानार घाट में जवानों से भरी ट्रक के वाहन चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद सड़क के किनारे पलट गया. जिससे 3 जवान घायल हो गए. घायल जवानों को उपचार के लिए गीदम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी जवानों को बारसूर के लिए अन्य वाहन से रवाना किया गया. घटना के दौरान किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई है. जिससे सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है. बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 20 सीआरपीएफ के जवान सवार थे. जो सीआरपीएफ के अलग-अलग 74 वीं, 223 वीं और 171 वीं बटालियन से थे. यह घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है.