जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते कल मंगलवार की देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए है. जिन्हें बेहतर ईलाज के लिए मेकॉज में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट चौक से गीदम रोड जाने वाले मार्ग में स्थित मालवीय टॉवर के पास देर रात एक कार सीजी 17 केटी 0787 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है. इस घटना में कार में सवार दो युवक और एक युवती घायल हुए है. सभी घायलों को बेहतर ईलाज के लिए मेकॉज में भर्ती कराया गया है.