जगदलपुर. सावन का पवित्र महीना आज सोमवार से शुरू हो चुका है. आज सावन का पहला सोमवार है. सुबह से ही बस्तर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. शिव भक्तों के द्वारा महादेव को जल और दूध से अभिषेक कर फूलों से उनका श्रृंगार किया जा रहा है. इसके साथ ही शिवालयों में विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है. शिव भक्त बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, धतूरा आदि का चढ़ावा चढ़ा रहे है. वहीं कावंड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है.

आपको बता दें कि सावन के पहले सोमवार को शिवभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. अपने आराध्य के पूजा अर्चना के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इसके साथ ही कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है.