नवीन कश्यप, सुकमा- जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण सुकमा में आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण सुकमा जिले के अंदरूनी इलाके में कच्चा मकान भी गिर गया है. कच्चा मकान गिरने से मकान के मलबे में 2 मासूम बच्चे दब गए. जिन्हें परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने बाहर निकाला. घर गिरने और मलबे में मासूमों के दबने और घायल होने की जानकारी सुकमा कलेक्टर तक पहुंच गई. जानकारी लगते ही सुकमा कलेक्टर हरीश एस. ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही और मासूमों का उपचार करने के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम घटना स्थल पोलमपल्ली के अतुलपारा में पहुंची. और गांव से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस घटना में घायल हुए 2 मासूमों को लेकर पोलमपल्ली अस्पताल पहुंची. जहां बच्चों को अस्पताल में भर्ती करके उपचार किया जा रहा है. और बच्चों की स्थित खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल अस्पताल में कोंटा बीएमओ सिद्धार्थ, डॉ. वेद प्रकाश साहू व अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है.

दरअसल छत्तीसगढ़ के पूरे बस्तर संभाग में पिछले 3 दिनों से लगातार रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीण बाढ़ के कारण मुख्यालयों से कट गए हैं. और ऐसी स्थित ग्रामीण इलाकों में बनी हुई है. और जिले में आगामी 3 दिनों तक लगातार बारिश का रेड अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *