सुकमा- छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. सुकमा जिले में सक्रिय 02 ईनामी माओवादियों के साथ 05 सक्रिय माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है. इनमें एक माओवादी ने 1 नग हथियार के साथ सरेंडर किया है.

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्नमूलन व पुनर्वास नीति के साथ ही में नियद नेल्लानार योजना से लगातार ज़िले में कैम्प की स्थापना की जा रही है. साथ ही उनके आसपास के ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है. जिसके कारण पुलिस के बढ़ते दबाव व माओवादियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा व बाहरी माओवादियों द्वारा भेदभाव करने व स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर 2 ईनामी सहित 05 माओवादियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर नक्सली करटम सुक्का उर्फ हड़मा कंपनी बटालियन नंबर 1 प्लाटून नंबर 2 सेक्शन नंबर ए का पार्टी सदस्य रहा. जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 02 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था. वहीं सोयम बदरा DAKMS अध्यक्ष व जनताना सरकार अध्यक्ष 01 लाख रुपए ईनामी, दिरदो केशा मिलिशिया सदस्य, मुचाकी मासा मिलिशिया सदस्य इसके साथ ही मड़कम हड़मा मिलिशिया सदस्य ने 1 नग भरमार हथियार के साथ सरेंडर किया. सभी समर्पित माओवादी को जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ देने की बात कही गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *