सुनील कश्यप, सुकमा- बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा ज़िले में आज सुकमा पुलिस को नक्सली मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है. सुकमा पुलिस ने 5 सक्रिय माओवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माओवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि आज सुबह जगरगुंडा थाना से DRG व बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए कुंडेड व आसपास के क्षेत्र में रवाना किया गया था. इसी दौरान सिंगावरम के पास ग्रामीण वेशभूषा में कुछ लोग पुलिस पार्टी को देखकर छिपने लगे. जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी करके 5 संदिग्धों को धर दबोचा. जिनकी तलाशी लेने पर उनके थैले से 2 BGL सेल, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, पेंसिल सेल, बारूद, कोडेक्स वायर, इंजेक्शन सिरिंज, फटाका बरामद किया गया. कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि बड़े नक्सलियों के कहने पर जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना बताया. वहीं नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया. सभी गिरफ्तार माओवादी हेमला पाला, हेमला हूंगा, सोढ़ी देवा, नुप्पो, कुंजाम मासा सभी एर्रापारा सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा के निवासी हैं. सभी के खिलाफ थाना जगरगुंडा में धारा 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. और सभी गिरफ्तार माओवादी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *