जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). बस्तर जिले के आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल मे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) के अंतर्गत जिला प्रशासन व यूनिसेफ़ के द्वारा स्वच्छाग्राहीयों का सुरक्षा व सम्मान पर ओडीएफ़ प्लस के अंतर्गत मॉडल ग्राम मे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय का शत प्रतिशत उपयोग, गाँव को स्वच्छ रखने व श्रम विभाग की योजनाओं व सफाई कर्मी के स्वास्थ्य परीक्षण, सुरक्षा व गरिमा विषय पर 4 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन तोकापाल ब्लॉक मे किया गया.

प्रशिक्षण के पहले दिन में तोकापाल जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीरेन्द्र बहादुर के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित तोकापाल क्लस्टर के 13 पंचायत के स्वच्छाग्राहीयों को कचरा कलेक्शन करने के साथ ही सेफ्टी किट के उपयोग करने के लिए अपना विचार साझा किया गया. साथ ही उपस्थित स्वच्छाग्राहियों को सेफ्टी किट भी प्रदान किया गया. करंजी कलस्टर में स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक के द्वारा प्रशिक्षण मे उपस्थित स्वच्छाग्राहियों को सेफ्टी किट के फायदे के बारे में बताया गया व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कचरा कलेक्शन के लिए जो प्रक्रिया है उसकी जानकारी दी गई. प्रशिक्षण यूनिसेफ़ की सहयोगी संस्था एसीई (एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट ) से मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार के द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण का सफल संचालन योगेश व रामचरण के द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *