जगदलपुर. (अमन दास मानिकपुरी). पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने बीते कल अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने बैग में संदिग्ध सामान लेकर नया बस स्टैंड से पैदल रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तुरंत ही रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान पुलिस की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार रेलवे स्टेशन की तरफ बैग लेकर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी करने के बाद पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करते हुए उसके बैग की तलाशी ली. तलाशी में पुलिस ने बैग से 10 किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है. कड़ी पूछताछ में आरोपी मोहित कुमार वाल्मीकि ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह यह गांजा ओड़िसा से खरीदकर कानपुर में बेचने की फिराक में था. आरोपी से जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल गांजे के सप्लायर को पकड़ने के लिए ओड़िसा रवाना हो गई. ओड़िसा पहुंचते ही पुलिस की टीम ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों महेश चंद्र गौतम और भीमा सेना सीसा को कोरापुट के जंगल से धर दबोचा. कड़ी पूछताछ में इन्होंने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में पकड़े गए इन आरोपियों में से महेश चंद्र गौतम ने पुलिस को बताया कि वह फेरी लगाकर आइसक्रीम और अन्य सामान बेचने की आड़ में गांजा बेचने और खरीदने वालों के बीच में मीडिएटर का काम करता था. वहीं इस मामले में पकड़े गए भीमा सेना सीसा ने भी गांजा सप्लाई करने की बात कबूल कर ली. भीमा ने पुलिस को बताया कि बीते लंबे समय से वह महेश और मोहित को गांजा सप्लाई कर रहा था. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार लिया है. फिलहाल पुलिस ने 20 (बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों आरोपियों मोहित कुमार वाल्मीकि (22) निवासी कानपुर, महेश चंद्र गौतम (47) निवासी कानपुर और भीमा सेना सीसा (25) निवासी कोरापुट को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.