जगदलपुर. नेशनल हाइवे 30 में आज गुरुवार की शाम अचानक पेट्रोलियम पदार्थ सड़क पर गिर गया. और देखते ही देखते यह पदार्थ पूरे सड़क में फैल गया. पेट्रोलियम पदार्थ के सड़क में गिरने से कुछ मोटरसाइकिल सवार राहगीर उसकी चपेट में आकर फिसलकर गिर गए. जिसके बाद नेशनल हाइवे में पेट्रोल पदार्थ गिरने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बेरिगेट्स लगाकर आवश्यक कार्यवाही की.

जगदलपुर सीएसपी उदित पुष्कर ने बताया कि शहर से लगे परपा थाना क्षेत्र के गीदम रोड मारुति सुजुकी शो – रूम के सामने अचानक एक ट्रक से लीक होकर पेट्रोलियम पदार्थ गिरने लगा. देखते ही देखते पेट्रोलियम पदार्थ पूरे सड़क पर फैल गई. यह सड़क नेशनल हाईवे 30 है. इस सड़क में प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है. इस सड़क पर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो इसीलिए तत्काल पुलिस की टीम को मौके पर रवाना किया गया. जिसके बाद पुलिस बल ने वाहनों को रोककर बेरिगेट्स लगाया. और सड़क पर फैले पेट्रोलियम पदार्थ के ऊपर मिट्टी डाला गया. जिसके बाद धीमी रफ्तार से वाहनों को आगे बढ़ाया गया. हालांकि इस दौरान थोड़ी जाम की स्थिति निर्मित हुई थी. फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि पेट्रोलियम पदार्थ के सड़क पर गिरने से किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा हुआ है. या किसी वाहन या व्यक्ति को बड़ा नुकसान हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *