जगदलपुर. बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत मधोता 02 प्राथमिक शाला खैरगुड़ा में पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आज सोमवार को शाला परिवार की ओर से विदाई दी गई. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होनहार बच्चों व स्कूल के विकास कार्य में सहयोग करने वाले पालकगण और युवाओं को प्रधान अध्यापक छन्नू राम मंडावी की ओर से सम्मान में प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम को संजय ठाकुर, नरेश ठाकुर, जगरू कश्यप, केशव ठाकुर, बबलू ठाकुर, थबीर ठाकुर, पुनु ठाकुर आदि के सहयोग से न्योता भोज का आयोजित किया गया. जिसमें शिक्षक रामनिवास देहारी, विरेन्द्र देवांगन, शिक्षिका सुश्री इंदुमती, गिरी राम, नवरतन, उदय, हलधर, डोमेश, जयंती, कुसुमलता, माधुरी, सतबती, गोमती, उर्मिला,दिनेश ठाकुर मनोज कुमार ठाकुर, मोहित, सुमित आदि उपस्थित थे.