जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). पुलिस ने आज सोमवार को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से हजारों रुपयों का अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया है.
एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हौंडा शाइन बाइक सीजी 17 केडब्लू 3291 में सवार दो युवक बड़ी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लेकर ओड़िसा की ओर से जगदलपुर की तरफ जा रहे है. सूचना मिलते ही नगरनार टीआई टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तुरंत ही छत्तीसगढ़ और ओड़िसा बॉर्डर में स्थित धनपुंजी फारेस्ट नाका के लिए रवाना हो गई. फारेस्ट नाका पर पहुंचते ही पुलिस उक्त संदिग्ध बाइक सवार युवकों का इंतजार करने लगी. इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की ओर आ रहे बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को चेकिंग के लिए रोक लिया. रोकने के बाद पुलिस ने युवकों से पूछताछ करते हुए उनके पास रखे बैग की तलाशी ली. इस तलाशी में पुलिस ने युवकों के बैग से 24 नग बडवाईजर कैन बियर और 36 नग हंटर प्लैटिना स्ट्रांग बियर की बोतलें बरामद की. जिसकी कीमत 8 हजार रुपये से ज्यादा आंकी गई है. अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होते ही पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. कड़ी पूछताछ में आरोपियों मनोरो नाग (27) और मोनू नाग (19) दोनों निवासी इतवारी वार्ड जगदलपुर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह दोनों यह शराब शहर में बेचने की फिराक में थे. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बाइक को भी जप्त कर लिया है.