गनपत भारद्वाज, जगदलपुर. पुलिस ने आज शुक्रवार को शहर के अलग अलग जगहों में सट्टा खिलाने वाले छह खाईवालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन खाईवालों के पास से हजारों रुपये नगद भी बरामद किया है.
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के अलग अलग इलाकों में वाट्सएप के जरिए कुछ लोग दूसरे लोगों से रुपये लेकर सट्टा खिला रहे है. सूचना मिलने के बाद बोधघाट पुलिस ने शहर के कई जगहों पर दबिश देते हुए छह संदिग्ध लोगों को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए सभी संदिग्धों से पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में सभी आरोपी धनीराम नाग (32) निवासी नगरनार, नागल मिरान (50) निवासी संजय गांधी वार्ड, गणेश नाग दुर्गा (36) निवासी शांति नगर, किशन किरी (42) निवासी संजय गांधी वार्ड, अजय काबरा (50) फ्रेजरपुर, डमरूदास (30) निवासी राजीव गांधी वार्ड और प्रदीप (43) निवासी राजीव गांधी वार्ड ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन खाईवालों के पास से 10 हजार रुपये से अधिक नगद, 8 मोबाइल फोन, सट्टा पट्टी की पर्चियां, एटीएम कार्ड और वाट्सएप के स्क्रीन शॉर्ट्स भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई करते हुए अभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.