जगदलपुर। जगदलपुर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर मारेगा में बीती रात एक मासूम की डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद से परिवार सहित गांव में गम का माहौल देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय बालक घर से लापता था और परिजनों द्वारा लगातार मासूम की पतासाजी की जा रही थी। आज सुबह मासूम का शव मारेगा के एक छोटे से तालाब में तैरती हुई मिली। जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उसे बाहर निकाला गया और इसकी सूचना पर पुलिस को दी गयी।
बस्तर में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नालों के साथ ही साथ छोटे बड़े तालाब भी उफान पर है।