जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). बीते दो दिनों पहले बुधवार को पुलिस ने एक लक्ज़री कार में भारी मात्रा में गांजे का परिवहन करते तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास लाखों रुपयों का गांजा जब्त किया है.

सीएसपी विकास कुमार के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुकमा जिले के तोंगपाल की तरफ से एक काले रंग की कार में सवार कुछ लोग संदिग्ध सामान लेकर जगदलपुर की ओर जा रहे है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर दरभा टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार की गई. इसके बाद पुलिस की टीम ने थाने के सामने नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने तोंगपाल की तरफ से आ रही एक काले रंग की लक्ज़री कार वॉक्सवैगन एमएच 01 एएक्स 7602 को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की. लेकिन पुलिस को देखते ही कार चालक ने अपनी वाहन को यू टर्न करते हुए कोलेंग जाने वाले रास्ते में भागने लगा. पुलिस ने भी शक करते हुए कार का पीछा किया. पीछा करते हुए पुलिस ने आखिरकार कोलेंग मार्ग में स्थित बालक छात्रावास के पास घेराबंदी करते कार को रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही कार में सवार तीन युवकों से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी लेना शुरू किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार में छिपाकर रखे 98 किलो से अधिक की मात्रा में गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत 9 लाख 81 हजार रुपये बताई गई है. कड़ी पूछताछ में कार सवार सभी आरोपियों मो. तनवीर (37) निवासी नागपुर, नितेश एक्का (30) निवासी जशपुर और शांतियल तिग्गा (39) निवासी जशपुर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह तीनों यह गांजा महाराष्ट्र में लेकर जाकर बेचने की फिराक में थे. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) ii (ग) के तहत अपराध दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *