सुनील कश्यप, जगदलपुर- बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित मारेगा गांव में नवनिर्मित घर में बने सेफ्टी टैंक में डूबने से 3 वर्षीय मासूम की मौत हुई है. मौत के बाद परिवार में पूरी तरह से मातम छा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मारेंगा निवासी 3 वर्षीय मासूम सुमित पिता आयतु शाम के समय अचानक घर से गायब हो गया. जिसके बाद परिजन उसे ढूंढने लगे. ढूंढते ढूंढते परिजनों ने नवनिर्मित घर के अंदर बने सेप्टिक टैंक में शाम के करीब 7 बजे मासूम को देखा. और उसे टैंक से बाहर निकाला. जब तक मासूम को बाहर निकालते तब तक मासूम ने सब ठीक टैंक के अंदर अपना दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद से परिवार सहित गाँव में मातम छा गया है. परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. इस घटना के बाद घटना की जानकारी परपा पुलिस को दिया गया. परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि सेफ्टिक में डूबने से मासूम की मौत की जानकारी मिली है. जल्द ही पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम डिमरापाल अस्पताल में कराया जाएगा.

दरअसल बस्तर में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. और बारिश के कारण छोटे-बड़े नदी नाले पूरी तरह से भरे हुए हैं. सेप्टिक टैंक में भी पानी भरा हुआ था. जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया. इधर 20 अप्रैल भी बस्तर जिले ने नगरनार इलाके से एक बड़ी दुःखद घटना निकलकर सामने आया था. जहां नगरनार के गाँव मे बने तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत हो गई थी. मौत के बाद गाँव में मातम में तब्दील हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *