अशोक, बस्तर। बस्तर के छात्र शिक्षा के साथ-साथ अपने खेल प्रतिभाओं से भी देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं, मलखंब के बाद जु- जित्सु मार्शल आर्ट में भी बस्तर के बच्चे स्टेट और नेशनल लेवल पर भी पदक जीत रहे हैं, इस खेल के प्रति बच्चों की प्रतिभा को और उभारने के लिए बस्तर जिला जु- जित्सु मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन ने शहर के संस्कार द गुरुकुल स्कूल में 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया, इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के 50 छात्रों ने हिस्सा लिया जो जु -जित्सु मार्शल आर्ट का बेहतर तरीके से प्रशिक्षण ले रहे हैं, बताया जा रहा है कि यह बच्चे प्रशिक्षण लेने के बाद स्टेट लेवल पर और राष्ट्रीय लेवल पर भी होने वाले जु- जित्सु खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, राज्य स्तर के लेवल पर पहुंचे जु- जित्सु मार्शल आर्ट के प्रशिक्षक इन बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, ताकि बस्तर के पिछड़े क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी बेहतर खेल प्रतिभा से बस्तर के साथ साथ छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन कर सकें ,गौरतलब है कि इससे पहले भी संस्कार द गुरुकुल के छात्र जु- जित्सु में गोल्ड मैडल, सिल्वर मेडल जीत चुके हैं, वही एक बार फिर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले जु- जित्सु मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता में अपनी बेहतर परफॉर्मेंस दे सके इसके लिए छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.


प्रशिक्षक राणा अजय सिंह ने बताया कि बस्तर के छात्रों में काफी स्टेमिना है और जु- जित्सु मार्शल आर्ट के प्रति काफी रुचि भी है, संस्कार द गुरुकुल स्कूल के छात्रों ने कई बार स्टेट लेवल और नेशनल लेवल में पदक भी हासिल किया है, इस वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सके इसके लिए बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा है, 2 दिन के प्रशिक्षण शिविर में जु- जित्सु की तकनीकी सिखाई गई है पूरे राज्य स्तर के प्रशिक्षक इस शिविर में पहुंचे हुए हैं जो छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण दे रहे हैं ,

वही संस्कार द गुरुकुल स्कूल के डायरेक्टर अमित जैन ने बताया कि स्कूल के प्रशिक्षक यतीश राव के द्वारा यहां के छात्रों को बेहतर तरीके से जु- जित्सु मार्शल आर्ट के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, इसी का नतीजा है कि बीते मार्च में हुए स्टेट लेवल के जु-जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में यहां के बच्चों ने कई मेडल जीता है और स्कूल के साथ-साथ बस्तर का नाम रोशन किया है, वही इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बच्चों को और बेहतर प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि बस्तर की नक्सलवाद की जो छवि है वो खेल प्रतिभाओं से दूर हो सके और यहां के बच्चे बाकी खेलों के साथ-साथ जु- जित्सु मार्शल आर्ट में अपने बेहतर परफॉर्म से देश दुनिया में नाम कमा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *