जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). बस्तर पुलिस ने जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हुए टेलिफ़्रॉड के मामलों में दो आरोपियों को देश के अलग अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है. आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
सीएसपी विकास कुमार ने पहले मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 19 सितंबर 2020 को शहर के रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड निवासी रजिया शेख को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फ़ोन पर 10 किलो महुए के लड्डू बनाने का आर्डर दिया. जिसके लिए रजिया ने उक्त व्यक्ति से 7 हजार रुपये एडवांस के तौर पर मांगा. सामने वाले व्यक्ति ने रजिया को अपना बैंक खाते का क्यूआर कोड भेजने को कहा. रजिया ने अपने बैंक एकाउंट का क्यूआर कोड भेज दिया. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने बड़े ही शातिराना तरीके से रजिया के खाते से 36 हजार रुपये से ज्यादा रुपया निकाल लिया. जब रजिया को उसके साथ ठगी होने का पता चला तो प्रार्थिया ने बोधघाट थाने में उक्त व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी के मोबाइल नम्बर और अन्य तकनीकी रूप से पतासाजी में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को आरोपी का उत्तरप्रदेश में होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो गई. सायबर सेल की मदद से पुलिस की टीम ने उत्तरप्रदेश में आरोपी को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया. कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गोविंद निवासी मुजफ्फरनगर (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं दूसरे मामले में सीएसपी ने बताया कि 25 जनवरी 2023 को परपा थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को एक अनजान व्यक्ति ने फ़ोन किया. अनजान व्यक्ति ने महिला को बताया कि वह उनके पति का दोस्त है. अनजान व्यक्ति ने आगे कहा कि उनके पति का फ़ोन नही लग रहा है और उसे उनके पति को 60 हजार रुपये अर्जेंट देना है. इसलिए एक ओटीपी आपके मोबाइल फ़ोन में आएगा. उसे मुझे बता देना. महिला ने ओटीपी आते ही अनजान व्यक्ति को बता दिया. इसके कुछ देर बाद महिला के खाते से 60 हजार रुपये गायब हो गए. ठगी होने जानकारी लगते ही महिला ने परपा थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी का फिरोजपुर (हरियाणा) में मौजूद होने की जानकारी हाथ लगी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपी को फिरोजपुर में घेराबंदी करने के बाद पकड़ लिया. कड़ी पूछताछ में आरोपी मुफीद (32) निवासी भरतपुर (राजस्थान) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
फिलहाल पुलिस ने धारा 420 भादवि 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.