जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, अवैध शराब सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल आरोपियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगरनार पुलिस के बाद बोधघाट पुलिस ने भी दो गांजा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एक बाइक में संदिग्ध सामान लेकर कुरन्दी के रास्ते आड़ावाल की तरफ आने वाले है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को आड़ावाल में स्थित रेलवे फाटक के लिए रवाना किया गया। इसके बाद पुलिस की टीम ने वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस ने कुरन्दी की ओर से आ रहे एक बाइक ओडी 10 क्यू 2913 में सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोक लिया। बाइक सवार युवकों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने उनके पास रखे बोरे की तलाशी ली। इस तलाशी में पुलिस ने बोरे में से लगभग 22 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपी रजत मंडल (27) और सरजीत दास (32) दोनों निवासी मलकानगिरी (ओड़िसा) ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह दोनों यह गांजा जगदलपुर में बेचने की फिराक में थे। जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।