बीजापुर (चेतन कापेवार)। रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर भाजपा जनता युवा मोर्चा ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते कलेक्टोरेट घेराव के साथ तालाबंदी की।
इस दौरान युवा मोर्चा पदाधिकारियो के साथ पूर्व मंत्री महेश गागड़ा मौजूद रहे।

गागड़ा ने कहा कि भुपेश सरकार से बेरोजगारों का भरोसा उठ चुका है। ना सिर्फ बेरोजगारी भत्ता बल्कि सरकारी पदों पर भर्तियों के अकाल का सामना युवा कर रहे है।
आज पीएससी की परीक्षा भी विवादों में आ जाने से अफसर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं को गहरा आघात पहुँचा है। मनोबल गिरा है।
भाजपा मांग करती है कि बेरोजगारी के हित में देर ना करते ठोस कदम उठाए जाएं, बस्तर सरगुजा में स्थानीयो को प्राथमिकता के आधार पर यहां भर्तियो में अवसर मिले, हालांकि सरकार भर्तियों में भ्र्ष्टाचार से नही चूक रही, अब इसका खामियाजा सरकार को चंद माह बाद होने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर कार्यालय बीके बाहर पुलिस – कार्यकर्ताओ मव जमकर झूमा झटकी हुई, बाबजूद कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़ गेट पर चढ़ गए।