सुनील कश्यप, जगदलपुर- बस्तर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. खेत में हल जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर में सवार दो मासूमों की मौत हो गई है. वही 3 लोगों को चोटे आई है. जिसके बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.
भानपुरी थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है. भानपुरी थाना क्षेत्र के कावड़गांव में एक ही परिवार के सदस्य अपने ट्रैक्टर में सवार होकर खेत में हल जोतने का काम कर रहे थे. और जब खेत में जोताई का कार्य खत्म हो गया. तब वे सभी ट्रैक्टर में वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान खेत के भीतर ही वाहन चलते चलते अनियंत्रित हो गया. जिसकी वजह से वह पलट गया. और पलटने से ट्रैक्टर में सवार लोग ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. और वाहन चालक सहित अन्य 2 लोग पलटने के दौरान ट्रैक्टर से कूदने की कोशिश किए जिसकी वजह से उन्हें चोटे आई. लेकिन दो मासूम ट्रैक्टर में दबने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस को जानकारी दिया. जानकारी लगते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से अस्पताल तक पहुंचने के बीच ही मासूमों ने अपना दम तोड़ दिया. अन्य घायलों का भानपुरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करके एक व्यक्ति को डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहाँ स्थिति खतरे से बाहर बताए जाने पर वे अपने घर वापस लौट गया है. मृत मासूमों की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष बताई जा रही है. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल देखने को मिल रहा है.
इधर कुछ दिन पहले ही बस्तर जिले के नगरनार में भी गोजुमुंडा तालाब में नहाने के दौरान डूबने की वजह से तीन मासूमों की मौत हो गई थी.