दंतेवाड़ा (कवि सिन्हा)। बीते कल रात मूसलाधार बारिश के बीच दो लोगों की मौत हो गई। इस मौत की जिम्मेदारी ठेकेदार को दें या स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को यह चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला कुआकोंडा स्वास्थ्य केंद्र का है। समेली निवासी मुड़े को उल्टी दस्त की शिकायत पर कुआकोंडा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

रात करीब 12 बजे के बाद उसकी तबियत अचानक बिगड़नी शुरू हो गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। वहीं दूसरे मामले में गड़मिरी निवासी शिक्षक अमेर सिंह ताती सड़क हादसे में घायल हुए जिसे प्राथमिक उपचार के बाद के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया। मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीआर पुजारी ने बताया कि दोनों केस में ड्रायवसन पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण दोनों मरीजों को जिला अस्पताल नहीं लाया जा सका, जिससे दोनों की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा से बचेली तक बन रही सड़क निर्माण के चलते ठेकेदार द्वारा जगह जगह ड्रायवसन तैयार किया गया। कल मूसलाधार बारिश के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कई घंटे पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया। बड़े मश्क्कत के बाद आवागमन कुछ देर के अलसुबह शुरू हुआ। रोड़ के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है, जाम की स्तिथि को ठीक करने पुलिस विभाग के अधिकारी लगे रहे।