सुनील कश्यप, बस्तर- बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आज शुक्रवार के तड़के सुबह नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी फेंका है। इस घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीज़न कमिटी ने ली है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के स्थित आमदाई घाटी में स्थित निक्को माइंस में यह ट्रक लगी हुई थी। और उसी मार्ग में चल रही थी। इसी दौरान आज सुबह तड़के करीबन 3 से 4 बजे के बीच नक्सली सड़क पर पहुंच गए। इसके बाद नक्सलियों ने वहां से गुजर रहे एक ट्रक को रोककर उसमें आग लगा दी। आग लगाने के बाद नक्सलियों ने वहां पर्चा भी फेंका है। इस पर्चे में नक्सलियों ने आमदाई घाटी में स्थित निक्को कंपनी को बंद करने की बात कही है। इस घटना को नक्सलियों के PLGA की टीम ने अंजाम दिया है।
वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के जवानों को मौके पर के लिए रवाना कर दिया गया है।