जगदलपुर। कन्हैया मेमोरियल फुटबाल क्लब के व्दारा सिटी ग्राऊंड में आयोजित नॉक आऊट फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच भेजापदर एफसी ने और दूसरा 5वीं बटालियन कंगोली ने जीता।

डीएफए उपाध्यक्ष राजेश राव ने बताया कि पहला मैच फुटबाल एकेडमी विरुध्द भेजापदर एफसी खेला गया। 0 के मुकाबले एक गोल से भेजापदर ने यह मैच जीत लिया। 17वें मिनट में मैच का इकलौता गोल डुमार ने दागा और अपनी टीम को जीत दिलाई। सेंटर रेफरी बाबला भट्टाचार्य थे। एआर-1 दीपक डहरिया और एआर-2 अमर सोनी थे। फोर्थ ऑफिशियल सूर्यकांत झाड़ी रहे।

दूसरा मुकाबला 5वीं बटालियन कंगोली और करनपुर के बीच खेला गया। शुरूआत से एकतरफा रहे इस मुकाबले को कंगोली की टीम ने 8-0 के बड़े अंतर से जीता। सुखदेव ने 3, महेंद्र, सुखनाथ, सोहपत, दाऊसिंह और रमेश ने 1-1 गोल दागे। विजय बोरकर सेंटर रेफरी थे। एआर-1 सूर्यकांत झाड़ी और एआर-2 अगेंद्रनाथ नाग थे। बिश्वजीत भट्टाचार्य फोर्थ ऑफिशियल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *