जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में लगातार अवैध नशीली दवाइयों के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आज सोमवार को एक और अवैध नशीली दवाइयों के सौदागर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हजारों रुपये के अवैध नशीली दवाइयां भी बरामद की है।

सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के महेंद्र कर्मा वार्ड में स्थित शासकीय हाई स्कूल केवरामुंडा के पास एक व्यक्ति संदिग्ध सामान को बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई आशीष नेताम (उप पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षु) के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तुरंत ही महेंद्र कर्मा वार्ड के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बाइक सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करते हुए उसकी तलाश लेना शुरू किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास रखे एक काली पॉलीथिन से क्लोफेनिरामाइन मेलेट एंड कोडिन फास्फेट सीरप की 70 नग अवैध नशीली दवाइयां बरामद की। जिसकी कीमत 11 हजार रुपये से अधिक बताई गई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी टोमन सिंह ठाकुर (42) निवासी नयामुण्डा को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह अवैध नशीली दवाइयां बेचने की फिराक में खरीददार की तलाश में था। पुलिस ने आरोपी के पास से नशीली दवाइयों के साथ उसके पास से एक बाइक और फ़ोन भी जप्त किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से नशीली दवाई बेचकर रखे 950 रुपये भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 21 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *