सुनील कश्यप, सुकमा- जिले के घने जंगल से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आयी है. जिसमें सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हुई है. और इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल का जवान शहीद हो गया है. इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है.

जानकारी देते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि आज शाम करीब 4:30 और 5:00 के बीच सुकमा जिले के चिंता गुफा थाना क्षेत्र में स्थापित नए पुलिस कैंप डब्बाकोंटा और पेंटापाड़ के जंगल में सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान जंगल पर मौजूद नक्सलियों में जवानों को अपनी ओर आता देख उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी माओवादियों के ऊपर जवाबी कार्यवाही किया. रुक-रुक कर हुई इस फायरिंग में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. लेकिन इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को उपचार के लिए भेज्जी के CRPF फील्ड हॉस्पिटल लाया गया. जहां इलाज के दौरान CRPF कोबरा 202 बटालियन के प्रधान आरक्षक मोहम्मद हाकिम एस शहीद हो गए. शहीद जवान जिला पालक्काड़ केरल के निवासी है. शहीद जवान को कल सुबह श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा.

आईजी ने बताया कि इस घटना में नक्सलियों के मारे जाने का दावा जवानों ने किया है. साथ ही घटना स्थल के आसपास के इलाके में रि- इंस्फोर्मेन्ट के लिए भेजे गए जवानों द्वारा तेजी से सर्चिंग की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *