सुनील कश्यप, जगदलपुर। शादी का झांसा देकर नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म कर फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.
जगदलपुर ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि अगस्त 2022 में सिटी कोतवाली थाना में पीड़िता द्वारा अपने नाबालिक पुत्री के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद गुम इंसान कायम कर बालिका की तलाश बस्तर पुलिस द्वारा की जा रही थी. पतासाजी के दौरान बालिका के आंध्रप्रदेश में होने की जानकारी पुलिस को लगी. जानकारी लगते ही एक विशेष टीम का गठन करके पुलिस को आंध्रप्रदेश के लिए रवाना किया गया था. जहां बालिका बस्तर पुलिस को मिली. और बालिका ने पुलिस को अपनी कहानी बताई. पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा पहले बालिका से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती किया गया. जिसके बाद शादी का प्रलोभन देकर आरोपी द्वारा दुष्कर्म किया गया. और उसे बस्तर से भगाकर आंध्रप्रदेश ले गया. जहां से बालिका को छोड़कर वह फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान को राजस्थान के नागौर जिले से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी शाहरुख खान को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
