जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। बस्तर के स्कूली छात्रों ने एक बार फिर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बाजी मारी है, और 28 से ज्यादा मेडल जीता है जिसमें 8 गोल्ड मेडल 6 सिल्वर मेडल और 12 ब्रोज मेडल शामिल है। दरअसल जगदलपुर के संस्कार द गुरुकुल स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं ने राज्य स्तरीय योन मुङो (मार्शल आर्ट प्रतियोगिता) में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में कुल 29 छात्र शामिल होने पहुँचे थे। जिनमें से 26 छात्रों ने मेडल जीतकर स्कूल और अपने बस्तर का नाम रोशन किया है। इसके अलावा रोल बॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्कूल के 5 छात्राओं ने भाग लिया था, और इनमें से भी तीन छात्राओं ने मेडल जीते हैं। दरअसल यह दोनों खेल राजधानी रायपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें बस्तर से केवल संस्कार द गुरुकुल स्कूल के छात्रों ने भाग लिया था, और इस खेल प्रतियोगिता में अपनी लोहा मनवाते हुए कुल 28 मेडल हासिल किए हैं। वहीं स्कूल के 8 छात्रों ने एनसीसी कैंप में भी भाग लिया था। जिनमें से एक को मेडल और अन्य छात्रों को सर्टिफिकेट मिला है। स्कूल के प्राचार्य अभिषेक नायडू ने बताया कि हर साल राजधानी रायपुर में होने वाले राज्य स्तरीय शाला खेल प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र छात्राएं भाग लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी स्कूल के छात्रों ने 28 से ज्यादा मेडल जीता है। जिसमें 8 गोल्ड मेडल शामिल है। इन छात्रों में बस्तर के ग्रामीण अंचलों के भी छात्र शामिल है, जो खेल में अपने प्रतिभा का काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। यान मुंडो (मार्शल आर्ट) में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ के जिले से पहुंचे प्रतिभागियों को मात देते हुए छात्रों ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा रोलबॉल स्केटिंग में भी 5 में से 3 छात्रों ने मेडल जीता है। प्राचार्य ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि आने वाले समय में संस्कार द गुरुकुल स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले सकें। इसके लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है। वहीं छात्रों ने बताया कि बेहतर प्रशिक्षण मिलने की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीत पाए और गोल्ड मेडल जीता है। और आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर भी होने वाले प्रतियोगिता के लिए हिस्सा लेने के लिए तैयारी में अभी से जुट गए हैं।