जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में बीती रात नक्सलियों ने घर में घुसकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के ग्राम पोलमपल्ली में किराना दुकान चलाने वाले मड़कम जोगी पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने उसके घर में घुसकर पत्नी और उसके बच्चे के सामने तीर धनुष और बंडे से मारकर हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद नक्सलियों ने मृतक के वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। इस मामले की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है। घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।