दंतेवाड़ा (कवि सिन्हा)। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने डॉ अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद की नाकामी की पोल खोल दी है। वार्ड में नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण नालियां जाम पड़ गई है, जिससे अब बीमारियों का खतरा भी बढऩे लगा है। अम्बेडकर वार्ड में भाजपा पार्षद श्रीमती सुमन ठाकुर निर्वाचित होने के बाद से ही वार्ड की साफ-सफाई में कोई ध्यान नहीं दिया। मोहल्ले वासियों सफाई के अलावा अपनी कई समस्याओं से श्रीमती सुमन को अवगत कराया पर आज पर्यंंत तक उन समस्याओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि पार्षद की निष्क्रियता के चलते वार्डवासी काफी परेशान हैं। साफ-सफाई की समस्या को लेकर वार्ड वासी अब सीधे नगर पालिका कार्यालय पहुंच अपनी समस्या दर्ज कराते हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि पार्षद चुनाव जीतने के बाद से ही गायब है उन्हें न तो वार्ड के समस्याओं की चिंता है और ना ही वार्ड लोगों की। बताया जा रहा है कि अगर पार्षद द्वारा समय रहते वार्ड में साफ-सफाई नहीं कराई गई तो वार्ड का एक दल पार्षद की शिकायत को लेकर कलेक्टर से मिलने जा सकता है…