सुनील कश्यप, जगदलपुर। दरभा ब्लॉक के कड़मा क्षेत्र में स्थित संदीप गिट्टी खदान से गिरकर आज सुबह एक मजदूर की मौत हो गई है। जिसके बाद से परिवार में गम का माहौल देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति आज सुबह राजूर के निवासी लाला मजदूरी करने के लिए कड़मा के गिट्टी खदान में गया हुआ था। जहां काम करने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिसकी वजह से वह नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही सभी साथी मजदूर उसके करीब आए और देखने लगे। मजदुरों ने बताया कि सही समय में उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के पहले ही लाला ने दम तोड़ दिया। क्योंकि ऊंचाई से गिरने की वजह से उसके शरीर में गंभीर चोटें आई थी। इधर इस घटना की जानकारी मृतक के परिवार को मिलने के बाद परिवार घटनास्थल पर पहुंचा और घटनास्थल पर ही मातम का माहौल छा गया। साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दिया गया है।
इस मामले पर तोकापाल एसडीएम आस्था राजपूत व खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि इस मामले पर जांच की जाएगी। लापरवाही व अनियमितता दिखने पर जिम्मेदारों पर कार्यवाही भी की जाएगी।
खदान से गिरकर मजदूर की मौत का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मजदूरों की मौत क्षेत्र के खदानों में हुई है। अब देखना होगा कि इन खदानों पर क्या कार्यवाही होती है। क्योंकि हादसे के वक्त मजदूर के पास बचाव के उपकरण नहीं थे।