चेतन कापेवार, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुख्यमंत्री के प्रवास से पहले नक्सली जमकर उत्पात मचा रहे हैं। 2 दिन पहले ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलो के दो आईडी बम को बरामद करने के बाद शनिवार को जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी के चपेट में आने से सीएएफ का 1 जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया है। घायल जवान का नाम रामनाथ मौर्य है।
बीजापुर के एसपी ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में एरिया डोमिनेशन के लिए जवानों की एक टुकड़ी निकली हुई थी इसी दौरान भैरमगढ़ के नेलसनार से लगे पांडेमुर्गा गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम के चपेट में दो जवान आ गए और बम ब्लास्ट हो गया। जिससे सीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। ब्लास्ट की वजह से जवान के दोनों पैर में गंभीर चोटें आई है। वहीं दूसरे जवान को मामूली चोट आई है। रायपुर में जवान का इलाज भी शुरू कर दिया गया है। इधर घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है। क्योंकि इलाके में अभी भी नक्सलियों की मौजूदगी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक 19 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजापुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और इसके लिए पहले से ही अंदरूनी क्षेत्रों में पुलिस की सर्चिंग बढ़ा दी है।