सुनील कश्यप, जगदलपुर– मालद्वीप टूर पैकेज के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो हैप्पी टू हॉलीडेज के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। जिनके कब्जे से पुलिस ने 1 लाख रुपये के साथ ही 2 मोबाईल, चेकबुक व अन्य दस्तावेज बरामद किया है।

जगदलपुर CSP हेमसागर सिदार ने बताया कि दिसंबर 2021-2022 के दौरान मोबाइल फोन के माध्यम से टूर पैकेज के नाम पर अलग अलग किश्तों में 3 लाख 11 हजार रुपये ठगी करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद बस्तर पुलिस ने एक टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद रवाना किया गया था। जहां टीम ने संदेह के आधार पर 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार व गौरव सारसत्व नंदगाव जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ़ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए अनुसंधान में लिया गया है।