सुनील कश्यप, जगदलपुर। जगदलपुर शहर के स्वदेश हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब के संचालक श्रेयांस जैन के द्वारा अपने ही एक महिला स्टाफ से फोन पर गाली गलौच और धमकी देने का मामला सामने आया है। पेशे से डॉक्टर श्रेयांश जैन ने सारी मर्यादा को लांघकर महिला कर्मचारी से बेहद ही आपत्तिजनक शब्द और गाली गलौज का इस्तेमाल फोन पर किया है।
दरअसल पूरा मामला 30 मार्च शाम का है, जब स्वदेश लैब में पहुंचे एक मरीज को महिला स्टाफ ने यहां टेस्ट नही होने की बात कहते हुए किसी और लैब में जांच करवाने भेज दिया। इस बात पर नाराज श्रेयांस जैन ने महिला स्टाफ को फोन पर ना सिर्फ भद्दी गालियां और धमकी दी बल्कि शहर के कई सीनियर डॉक्टरों के खिलाफ भी जहर उगला, श्रेयांश जैन ने कलेक्टर को भी नही बख्शा और उनके लिए भी अपशब्द निकाले। ऑडियो में श्रेयांश जैन अपने आप को डॉक्टर की जगह गुंडा बताते सुने जा सकते हैं, हालांकि ऑडियो में श्रेयांश जैन द्वारा इतने अपशब्दों का प्रयोग किया गया है कि हम आपको पूरा ऑडियो नही सुना सकते। श्रेयांश जैन की धमकी के बाद महिला स्टाफ ने जगदलपुर के कोतवाली थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना में संबंधित डॉक्टर के खिलाफ धारा 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है, हालांकि अभी तक डॉक्टर श्रेयांश जैन कि गिरफ्तारी नही की गई है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने जल्द डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वही डॉक्टर के इस अभद्र हरकत की जमकर आलोचना भी हो रही है।