ओलम नागेंद्र, सुकमा। जिले के कुकानार क्षेत्र में बीती रात एक आरक्षक की धारदार हथियार से हत्या हुई है। इस हत्याकांड से इलाके में भय का माहौल देखने को मिल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुकानार थाना क्षेत्र के बोदरास निवासी आरक्षक अपने गांव में आयोजित मेला को देखने आया हुआ था। इसी दौरान धारदार हथियार से करीब 2:00 बजे आरक्षक की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है। साथ ही आरक्षक हत्या के पीछे नक्सलियों के हाथ होने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया है। हालांकि घटनास्थल में किसी भी प्रकार का नक्सली पर्चा अभी तक पुलिस को नहीं मिला है। इस घटना की पूरी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुकानार के थाना प्रभारी व एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं।