सुनील कश्यप, जगदलपुर। तमिलनाडु राज्य में बंधक बनाए गए बस्तर के 8 मजदूर आज सकुशल बस्तर पहुंचे हैं। जिन्हें श्रम विभाग के माध्यम से उनके गृह ग्राम आंजर पहुंचाया गया है। दरसअल बीते दिनों लोहंडीगुड़ा के आंजर ग्राम के मंगीराम व 06 सदस्यों के द्वारा कलेक्टर के समक्ष बंधक श्रमिकों को अवमुक्त कराकर वापस लाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद जिला कलेक्टर रजत बंसल ने 4 सदस्यों के टीम का गठन किया। जिसके बाद 4 सदस्य की टीम श्रम निरीक्षक नमिता जॉन, राजस्व निरीक्षक पवन नेताम, सहायक उपनिरीक्षक सरजूराम ध्रुव व सेक्टर सुपरवाइजर चंपा नेताम को तमिलनाडु राज्य के लिए रवाना किया गया था। जहां टीम ने तमिलनाडु राज्य के जिला तेनकासी के ग्राम मदुरई में बंधक बने 8 श्रमिकों के कार्यस्थल से मजदूरी भुगतान कर अवमुक्त कराया। जिसके बाद टीम आज 8 मजदूरों को लेकर सकुशल वापस बस्तर पहुंची है। जिन्हें उनके गृह ग्राम पहुंचाया गया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ से पलायन कर आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु व तेलंगाना में मजदूरों के बंधक होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले निकल कर सामने आए हैं जिसमें बस्तर के मजदूर मजदूरी करने अन्य राज्य को पलायन करते हैं और बंधक बनाए जाते हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पलायन एक सबसे बड़ी समस्या है जिससे प्रतिवर्ष मजदूरी करने गए मजदूर या तो बंधक बनते हैं या उनकी मौत हो जाती है। यदि सही समय में छत्तीसगढ़ से पलायन की समस्या को दूर नहीं किया गया तो निश्चित रूप से बस्तर के आदिवासी आने वाले दिनों में भी अन्य राज्यों में जाकर बंधक बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *