सुनील कश्यप, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद बस्तर में लकड़ी तस्कर सक्रिय हो गए हैं। और बस्तर जिले के जंगलों में धड़ल्ले से लकड़ी की कटाई कर रहे हैं। आज जंगल से कटाई किए गए चिरान की तस्करी करते एक तस्कर को परपा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से चिरान के साथ ही एक पिक-अप वाहन भी जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दरभा वन परिक्षेत्र के कापानार इलाके में तस्कर लकड़ी तस्करी की वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। जिसकी सूचना परपा पुलिस को मुखबिर से मिली। सूचना मिलते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंची और तस्करी की वारदात को अंजाम देते तस्कर को धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तस्कर व जप्त चिरान को जगदलपुर के वन परिक्षेत्र कार्यालय पहुंचाया जहां उसका आंकलन किया गया। जहां जब्त चिरान 209 घन मीटर जिसकी अनुमानित कीमत 15 हजार रुपये आंकी गयी है। साथ ही गिरफ्तार तस्कर लोकेश जैन के कब्जे से एक पिक-अप वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल वन परिक्षेत्र के अधिकारी तस्कर के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं।