सुनील कश्यप, जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के केशलूर मुस्कान मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 1 नाबालिक आरोपी चोर को परपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 14 मोबाइल, 1 टैबलेट, चार्जर व अन्य असेसरीज के साथ ही 51 हजार रुपये नगद बरामद किया है।
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि 2-3 फरवरी की दरमियानी रात परपा थाना क्षेत्र के केशलूर मुस्कान मोबाइल शॉप से चोरी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मामले पर कार्यवाही हेतु परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जहाँ टीम द्वारा लगातार दंतेवाड़ा सुकमा जिले के संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी और आज टीम ने ने आज एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी किये गए सामग्रियों को जब्त किया गया है। जप्तशुदा संपत्ति की अनुमानित कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल बस्तर पुलिस नाबालिक के खिलाफ़ विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे किशोर न्याय बोर्ड जगदलपुर को भेजा गया है।