जगदलपुर (डेस्क) – जिला मुख्यालय से सटा हुआ ग्राम तिरिया न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, बल्कि अब ग्राम सभा की पहल से स्थानीय आजीविका एवं पर्यावरण संरक्षण का भी एक प्रेरणादायी केंद्र बन चुका है. ग्राम सभा तिरिया द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत सामुदायिक वन संसाधनों पर अधिकार मिलने के पश्चात, ग्रामीणों ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ – साथ सतत विकास की दिशा में भी कई कदम उठाया है.
इसी क्रम में बीते 27 जुलाई 2025 को ग्राम सभा एवं सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा तिरिया संगम पिकनिक स्पॉट पर व्यापक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह स्थल ग्राम सभा तिरिया द्वारा ही संचालित एक प्राकृतिक पर्यटन स्थल है, जहाँ पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा पर्यटकों के लिए बाँस से बनी नावों (बाम्बू राफ्टिंग) और पिकनिक की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी.
वन अधिकार पत्र प्राप्त होने से पहले ही गाँव के लोग जंगल सुरक्षा हेतु 23 – 23 सदस्यों की गश्ती टीमें बनाकर कार्य कर रहे थे. हालाँकि, उन प्रयासों से आय का कोई स्थायी साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ऐसे में ग्राम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि तिरिया संगम को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ – साथ रोजगार का भी सृजन हो.
पिछले दो वर्षों से पर्यटकों से जो शुल्क संग्रहित किया गया, उसी राशि से इस वर्ष आम, जामुन, आंवला, बेर, नारियल, बादाम, कोलियारी बाजी, बांस, कदम, जाम, नीम एवं विभिन्न प्रकार के फूलों के साथ – साथ मिश्रित प्रजातियों के पौधों की खरीद कर पौधरोपण किया गया. यह पौधरोपण केवल पर्यटन क्षेत्र तक सीमित न रहकर नालों के किनारे – किनारे भी किया गया, जिससे आने वाले वर्षों में न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि फलों और औषधीय पौधों से आय का अतिरिक्त स्रोत भी विकसित होगा.
इसके कुछ समय पश्चात वन विभाग ने भी ग्राम सभा की पहल की सराहना करते हुए विभिन्न प्रकार के पौधे प्रदान किए, जिनका रोपण ग्राम सभा द्वारा ही उसी पर्यटन स्थल में किया गया.
यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह बताता है कि जब स्थानीय समुदायों को अधिकार और संसाधन दिए जाते हैं, तो वे अपने क्षेत्र के विकास और संरक्षण में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. तिरिया ग्राम का यह मॉडल निश्चित रूप से अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रेरणादायक है.