NV Entertainment यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ पहला एपिसोड

जगदलपुर (डेस्क) – देशभर में वेब सीरीज के प्रचलन बढ़ने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी वेब सीरीज बन रही है. हाल ही में बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी गाना “सोन मछरी” की निर्माता नीरा वर्मा के प्रोडक्शन N.V. Entertainment से एक वेब सीरीज “सरकारी अफ़सर : मंज़िल नहीं शुरुवात हे” का पहला एपिसोड 13 जून को यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ. जिसे सोशल मीडिया में इसके पोस्टर्स को यूथ के द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है.

बिलासपुर के गांधी चौक की है कहानी

यह वेब सीरीज छत्तीसगढ़ की सबसे प्रचलित परीक्षा सीजीपीएससी (CGPSC) पर आधारित एक कहानी है. जिसमें बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर कहे जाने वाले “गांधी चौक” में हर साल हजारों की तादाद में आने वाले एस्पिरेंट्स की कहानी है. इस वेब सीरीज में CGPSC तैयारी कर रहे 4 अलग – अलग किरदारों की कहानी है. जिसमें मुख्य भूमिका में फूफू के नाम से प्रसिद्ध और हंडा , दस्तावेज जैसी छत्तीसगढ़ी फ़िल्मो में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अनिल सिन्हा नज़र आयेंगे. अनिल के अलावा हाल ही में आयी फ़िल्म “यादव जी के मधु जी” की लीड स्टार कांकेर की वैष्णवी जैन इसके अलावा डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, नोनी के अनहोनी जैसी फ़िल्मो में काम कर चुके अमन सागर, हर्षवर्धन पटनायक और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित चेहरे क्रांति दीक्षित, सुरेश गोंडले, विक्रम राज जैसे मंझे हुए कलाकार भी अलग – अलग भूमिका में नज़र आयेंगे.

इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन इनसाइड मी ओरिजनल्स की टीम ने किया है, और निर्देशन TVF की टीम में 20 से अधिक वेब सीरीज में काम कर चुके साईं भरथ ने किया है. 5 एपिसोड की इस वेब सीरीज में पहला एपिसोड 13 जून को रिलीज हो चुका है. बाक़ी एपिसोड साप्ताहिक/धारावाहिक की तरह NV Entertainment चैनल पर आयेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *