नवीन कश्यप, सुकमा- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल उन्नमूलन अभियान में जवानों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. जिला पुलिस बल और 203 वाहिनी कोबरा की संयुक्त टीम ने माओवादियों के छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री और बीजीएल सेल निर्माण सामग्री को बरामद किया है.
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले में लगातार माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत लगातार जंगलो में जवान डटे हुए हैं. जिसके तहत लगातार सफलता मिल रही है. आज की कार्यवाही ज़िले के कैंप मेट्टागुड़ा अंतर्गत बोट्टेतोंग जंगल में की गई है. नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिलाबल और 203 वाहिनी कोबरा की संयुक्त टीम नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी. अभियान के दौरान प्रातः लगभग 10:30 बजे ग्राम बोट्टेतोंग के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में बीजीएल, सेल विस्फोटक सामग्री और बीजीएल सेल निर्माण सामग्री बरामद किया गया.
बरामद विस्फोटक सामग्री की सूची….
1- जीवित बीजीएल सेल-15 नग
2- बिना विस्फोटक के बीजीएल सेल -17 नग
3- बीजीएल बॉडी 5-6 इंच -78 नग
4- बीजीएल हेड-19 नग
5- बीजीएल बॉटम कवर-03नग
6- टेल यूनिट रिंग-37नग
7- टेल यूनिट बनाने वाले पार्ट्स-15 नग
8- विस्फोटक रहित हैंड ग्रेनेड-01
9- बीजीएल सेल पार्ट एवं अन्य निर्माण सामग्री
