चेतन कापेवार, बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। माओवादियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर जिसे पुलिस लंबे समय से खोज रही थी और जो सैकड़ो एनकाउंटर से बचा था उसकी मौत अज्ञात बीमारी की वजह से हो गयी है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेंटर कमेटी मेंबर अक्की राजू, हरगोपाल, रामकृष्ण उर्फ साकेत लंबे समय से अपनी बीमारी से जूझ रहा था। जिसकी मौत दक्षिण बस्तर के जंगल मे हुई है। जिसके कारण दक्षिण बस्तर में सक्रिय रहे माओवादियों को एक बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के समय शांति वार्ता के लिए निकले माओवादियों की अगुवाई अक्की राजू ने की थी।