जगदलपुर। तोकापाल के रायकोट में हुए सड़क हादसे में ग्रामीण महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है। तेज़ रफ़्तार की कार ने मृतिका को रौंदते हुए शरीर से अंग को अलग किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका अपने घर से साप्ताहिक बाजार करने डिलमिली से रायकोट के लिए टैक्सी से निकली थी। और रायकोट में टैक्सी से उतरने के दौरान दंतेवाड़ा की ओर से तेज गति में आती अनियंत्रित हुंडई इऑन कार ने महिला के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मृतिका के शरीर से पैर अलग हो गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कोडेनार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।
इधर हादसे के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। जिसकी तलाश कोडेनार पुलिस कर रही है।