जगदलपुर (डेस्क) – विश्व ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की आज रविवार को शहर के नयामुंडा में स्थित श्री वीर ब्रह्मेंद्र स्वामी मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक शुरू होने से पहले विश्व ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुई दुखद घटना में शहीद हुए आम नागरिकों को दो मिनट मौन रख कर शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने आतंकवाद के हमले की कड़ी निंदा की और दिवंगत परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
आयोजित इस बैठक में समाज के गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई. जिसमें सामुदायिक भवन निर्माण और आगामी श्री वीर ब्रह्मेंद्र स्वामी सजिव समाधि उत्सव (6 मई 2025) के आयोजन पर विशेष जोर दिया गया. जिस पर समाज के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए समाज के विकास के लिए अपने – अपने सुझाव साझा किए. समाज की एकता और सहयोग के साथ, हम इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ऐसा समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सहमति जताई. इस बैठक में समाज के संरक्षक, पदाधिकारीगण और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.