जगदलपुर (डेस्क) – पुलिस ने आज शनिवार को शहर में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सीएसपी आकाश श्री श्रीमाल ने बताया कि बोधघाट पुलिस को गुप्त रूप से शहर के तेतरखुंटी में कुछ लड़कियों के द्वारा एक किराए के मकान में देह व्यापार करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने नीरज (बदला हुआ नाम) को इस सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ करने के लिए तैयार किया. इसके बाद नीरज ने पुलिस को शिकायत में मिले एक युवती के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया. सम्पर्क होने के बाद महिला 15 सौ रुपये में लड़की उपलब्ध कराने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने नीरज को 15 सौ रुपये देकर उक्त युवती द्वारा तेतरखुंटी में बताए गए मकान में भेज दिया. नीरज के मकान के अंदर घुसते ही पुलिस ने वहां छापा मार दिया. इस छापामार कार्यवाही में पुलिस ने मकान से 3 युवती और दो युवकों को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने पकड़ी गई 3 युवतियों में से कविता साहू उर्फ मोना (26) निवासी आमागुड़ा से कड़ाई से पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि उसने दो युवतियों को देह व्यापार के लिए रखा हुआ है. और प्रवीण एपी और विपिन एमजी दोनों ही निवासी केरला के रहने वाले है. फिलहाल अभी वह दोनों नगरनार में स्थित कैंटीन में काम करते है. यह दोनों उसके रेगुलर ग्राहक है. जुर्म कबूल करते ही पुलिस सभी आरोपियों कविता साहू उर्फ मानसी (24) निवासी आमागुड़ा, पूजा नाग उर्फ मोना (26) निवासी ओड़िसा, केशकुमारी उर्फ किरण कोर्राम (27) निवासी नयामुण्डा, प्रवीण एपी (29) और विपिन एपी (29) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पीटा एक्ट की धारा 3, 5 के तहत अपराध दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.