जगदलपुर (डेस्क) – बस्तर जिले के ग्राम पंचायत बालेंगा और टिकनपाल में जिला पंचायत सदस्य शंकुतला कश्यप ने आज गुरुवार को पंचायत राज दिवस के अवसर पर जल संवर्धन और बरसात के पानी के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने ग्रामीणों को हर घर में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की शपथ दिलाई.
श्रीमती कश्यप ने ग्राम पंचायत बालेंगा के बच्चों में खेल सामग्री का वितरण किया, जिससे उनकी शिक्षा और शारीरिक विकास में मदद मिलेगी. इस पहल से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और उनकी शिक्षा में सुधार होगा. ग्रामीणों ने श्रीमती कश्यप के प्रयासों की सराहना की और जल संवर्धन के महत्व को समझने की बात कही. श्रीमती कश्यप ने आगे भी ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा और जल संवर्धन के क्षेत्र में काम करने का वादा किया.
इस दौरान इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बालेंगा सरपंच श्रीमती चंद्रकला बघेल, टिकनपाल सरपंच धरमू कश्यप, उपसरपंच, पंचगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और कार्यकर्ता उपस्थित थे.