जगदलपुर (डेस्क) – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव ने बीते कल सोमवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में ज्योति नर्सरी से करकापाल जंक्शन एवं बोधधाट थाना तक निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समय सीमा में काम करने के आवश्यक निर्देश दिये.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने जगदलपुर के जनमानस की बहुप्रतीक्षित मांग ज्योति नर्सरी से करकापाल एवं बोधघाट थाना तक 4.50 किलोमीटर सड़क, जिसकी लागत 9 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि से सड़क मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण निर्माण कार्य हो रहा है जिसके निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. श्री देव ने बताया इस मार्ग की मांग वर्षों से क्षेत्रवासियों ने किया था , हमारी सरकार बनने के पश्चात इस मार्ग की मांग माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव से मांग रखा गया था जिस पर हमारी डबल इंजन की सरकार ने स्वीकृति के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. निर्माण कार्य तेरी गति से चल रहा है जिसका 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा और जनता को जल्द सड़क निर्माण का सौगात प्राप्त होगा. इस सड़क के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों एवं शहर वासियों को आवागमन की काफी सुविधा होगी. श्री देव ने कहा कि जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं. जनमानस को मूलभूत सुविधा देना हमारा दायित्व एवं कर्तव्य है जिसको हमारी सरकार में लगातार पूरा किया जा रहा है. प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है. निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, रिंकू पांडे, कार्यपालन अभियंता राजीव बतरा, उप अभियंता सीबी केसरिया, मोहम्मद परवेज खान एवं अक्षय सिंह साथ उपस्थित थे.